नारायणी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।

बगहा  (नीरज मिश्रा )
बगहा।बगहा दो प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमिक मध्य विद्यालय बेलवा चखनी में रविवार नारायणी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा एवं संचालन गंडक के पार के महासचिव अजय चंदेल ने किया।बैठक के दौरान प्रेस क्लब के उन्नति के लिए क्लब के सदस्यों के साथ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान क्लब के संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई साथ ही  पत्रकार हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया।वही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गड़क पार के अध्यक्ष दरवेश खां को प्रेस क्लब में रुचि नही लेने एवं समय नही देने के कारण बर्खास्त किया जाता हैं साथ ही गंडक पार के नए जवाबदेही के रूप में अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल को एवं सुधीर कुमार सिंह को महासचिव तथा जितेंद्र यादव को सचिव पद पर मनोनित किया गया।नारायणी प्रेस क्लब के महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने कहा की जो नारायणी प्रेस क्लब के 12 माह का बैठक होता हैं। जो सदस्य लगातार तीन बैठक में उपस्थिति नही होने पर एवं लगातार मासिक शुल्क,कम से कम नव माह तक लगातार नहीं जमा करने पर इन सदस्यों को प्रेस क्लब की सभी सुख,सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने नारायणी प्रेस क्लब के मजबूती को लेकर पत्रकारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पत्रकार समुदाय को जहां हर तरह से आपसी भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। क्लब के सदस्य आपस में परिवार के सदस्यों की तरह हैं, यदि कोई समस्या है तो सभी का कर्तव्य है कि एक साथ मिलकर इसका स्थाई समाधान निकालें और ऐसे में बिना किसी झिझक क्लब से संपर्क करते हैं और मदद   लेते हैं।मौके पर प्रेस क्लब के सदस्यों चंद्रभान दुबे,शैलेंद्र कुमार,दुबे,राजेश यादव, लालबाबु यादव,नरेंद्र पांडे,संजय पांडेय,ओम प्रकाश वर्मा,उमेश दुबे,शिवा तिवारी,निर्भय कुमार,नवल ठाकुर,मंजर आलम,सुभान अंसारी,दिवाकर कुमार,अमित यादव, रामजरंजन सिंह,नीरज मिश्रा,संजीव तिवारी ।