अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुइया परिसर में आशा कार्यकर्ता के साथ मासिक बैठक

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका जिले चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुइया में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा के अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता के साथ मासिक बैठक आयोजित की गई मासिक बैठक में मुख्य रूप से बीसीएम संजय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर को आशा दिवस के अवसर पर एनसीडी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आशा फैसिलिटेटर मुहैया कराए गए स्मार्टफोन पर एनसीडी एप्स अपलोड करने की जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग से संबंधित गति बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही साथ अश्विन पोर्टल से भुगतान राशि से संबंधित ड्यू लिस्ट सर्वे रजिस्टर अद्यतन कर प्रतिमा अपडेटेड करने को कहा गया, इसी क्रम में विषम संदेश कुमार सिंह ने उपस्थित सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को को अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2010 तक का कार्य का रिपोर्ट हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने का आग्रह किया। मौके पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सुइयां के पदस्थापित चिकित्सक सी एच ओ भोला नाथ गोराई के अलावा एएनएम एवं बोड़ा सुइया, बरफेरा तेतरिया, उत्तरी कस्बा वसीला, पूर्वी कट सकरा, दक्षिणी कस्बा वसीला, पश्चिमी कस्बा वसीला, धनूवसार, एवं असोढ़ा पंचायत के आशा एवं आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।