चांद के दीदार सुहागिनों ने तोड़ा करवाचौथ का व्रत

फिरोजाबाद। सुहागिनों ने करवाचौथ पर पूरा दिन भूखे-प्यासे रहकर शाम को घर पर ही चांद का दीदार कर व्रत तोड़ा । शनिवार को महिलाओं ने करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया। रात 8:59 बजे हजारों सुहागिनों ने चांद के एकसाथ दीदार किए। इसके बाद पति ने पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाने की रस्म पूरी की।