मुरादाबादा। सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी प्रत्याशी ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं की उमड़ी जन सैलाब

समाज जागरण डेस्क नोएडा/ मुरादाबाद

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के 9 विधान सभा सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव के आखिरी दिन सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी के उम्मीदवार ने कुंदरकी विधान से अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी के प्रत्यासी मोहम्मद साजेब ने पर्चा दाखिल करने के बाद मे पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं प्रभारियों का आभार व्यक्त किया। पर्चा दाखिल करने मे समय चौधरी जगपाल सिंह यादव संगठन महासचिव उत्तर प्रदेश एडवोकेट अफसर अली अध्यक्ष व्यापार सभा आलम भाई जिला उपाध्यक्ष मुरादाबाद मोहम्मद कैफ महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद मोहम्मद सलमान जिला सचिव मुरादाबाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी जगपाल सिंह यादव ने बताया की चौधरी हरेंद्र गुर्जर (गुरुजी) संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया है। मोहम्मद साजेब चौधरी एक समाज सेवी और संघर्षशील व्यक्ति है और उनको जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। इसलिए यह कहना ठीक होगा कि विधानसभा कुंद्रकी मुरादाबाद से सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी का जितना पक्का है। मिडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एडवोकेट अफसर अली ने पार्टी उम्मीदवार को तन मन धन से पूर्ण सहयोग देकर भारी बहुमत से विजय प्राप्त कराने का संकल्प लिया है। प्रत्याशी साजेब चौधरी ने नामांकन में आये सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाने आग्रह किया

चौधरी हरेंद्र गुर्जर (गुरुजी) संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी ने समाज जागरण को जानकारी देते हुए बताया है कि पार्टी यूपी मे सभी 9 विधानसभा से उम्मीदवार खड़ा किया है और पूरे दम खम से लड़ रही है। पार्टी को उम्मीद है कि परिणाम भी पार्टी के पक्ष मे आयेंगे।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश विधान सभा उपचुनाव के आखिरी दिन आज 78 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। अब 9 सीटों पर कुल मिलाकर 149 उम्मीदवार मैदान मे है। हालांकि अभी नाम वापसी और उम्मीदवारों के पर्चा जांच होना बांकि है। यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था. चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।

Leave a Reply