समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । माँ दुनियां की सबसे शक्तिशाली उर्जादायिनी है जो जीवन मे संस्कार संग दिशा प्रदान करती है।
उक्त बातें शनिवार को कैथाैली स्थित मां शारदा इंग्लिश स्कूल में मातृशक्ति बंदन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करते हुए मुख्य अतिथि कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कही। उन्होंने कहाकि मां ही शक्ति है , मां हीअनंत ऊर्जा है, यह दुनिया जो इतनी सुंदर दिखाई देती है इस सब के पीछे अगर किसी का योगदान है तो वो मां का है।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सराहनीय मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि एवं मातृशक्ति का स्वागत विजेंद्र नारायण सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह व संचालन जेपी सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीमती रानी विश्वकर्मा , जटाशंकर सिंह ,आशीष सिंह , धीरज पाठक, डॉ0 प्रशांत सिंह, श्रीमती नीलिमा पाठक ,प्रियंका सिंह, प्रिया पांडेय समेत 500 मां की शक्ति के स्वरूप में मां अभिभावक सम्मिलित हुईं।