मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ा की जमकर पिटाई

पूर्णिया/दैनिक समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया
राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित इलाज कराने आए मरीज के परिजन की मोटरसाइकिल चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ा और जमकर की पिटाई इस बाबत में बताया जा रहा है कि मरंगा थाना अंतर्गत बकरी कोल निवासी मोहम्मद हेलाल अपनी भतीजी रेहाना परवीन का इलाज कराने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए थे और अपनी मोटरसाइकिल इमरजेंसी वार्ड के सामने लगा रखा था इसी दौरान एक युवक उसकी मोटरसाइकिल में चाभी लगाकर गाड़ी स्टार्ट कर जा रहा था तब उसकी पत्नी ने देख लिया और चोर चोर कर हल्ला करने लगी आसपास के लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा के हाट थाना पुलिस को सूचना दीया मौके पर पुलिस पहुंची और उक्त युवक को अपने साथ थाना ले गई वहीं युवक ने अपना नाम अमित कुमार बताया है जो मधुबनी राजेंद्र नगर का निवासी है पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक एवं उक्त चोर को थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है ।