टेलर के धक्के से बाइक सवार घायल।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। क्षेत्र के रिंग रोड चौराहे पर सिग्नल लाइट खराब होने के कारण सुबह साढ़े आठ बजे ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार पप्पू उम्र 54 वर्ष निवासी जितापुर ,राजातालाब घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची हरहुआ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ घायल को लेकर पहुँची। पैर में गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद प0 दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिग्नल लाइट इन दिनों खराब चल रही है जिससे ट्रैफिक पुलिस के सहारे व्यस्त यातायात संचालित किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने जब जाने के लिए इशारा किया इसी बीच गाड़ियां निकलने लगी।इसी बीच बाइक सवार बाएं जाने के लिए बढ़ा की ट्रेलर के चपेट में आ गया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर बुलाते हुए के जरिये इलाज के लिए प0 दीनदयाल अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

Leave a Reply