मुमताजपुर के स्कूल में ग्रामीणों ने ली पेयजल बचाने की शपथ


पटौदी/सुरेश कोहली : खंड के गांव मुमताजपुर (नया गांव) के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल भूजल योजना के तहत जानकारी दी गई। साथ ही पेयजल संकट के प्रति सचेत करके जल संरक्षण की ग्रामीण,स्कूल स्टाफ, एसएमसी व बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के आईईसी विशेषज्ञ अशोक कौशिक ने कहा की आज के समय में पानी बचाना हम सब के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है।पानी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है क्योंकि जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा की पानी की एकाएक बूंद कीमती है। उन्होंने बच्चों से भी कहा की पानी पीने के तुरंत बाद ही नल को अवश्य बंद कर दें।ताकि पानी व्यर्थ न जाए। उक्त बाते श्री अशोक कौशिक ने पेयजल संकट के प्रति ग्रामीणों,अध्यापक व बच्चों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक सतपाल सिंह यादव ने पूरी टीम की जमकर प्रशंसा भी की ओर कहा की समय -समय पर हमारे विद्यालय में अवश्य आते रहे ताकि ग्रामीण भी जागरूक होकर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर मास्टर रामफल सिंह,जगदीश सिंह, सुनीता,विजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।