दैनिक समाज जागरण , सौरभ कुशवाहा , सिल्ली (झारखण्ड ) 01 जुलाई 2023
मुरी- रांची जिला के सिल्ली प्रखंड के मुरी रेलवे स्टेशन चौक सड़क पर पहली बारिश में ही जल जमाव हो गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जी हां – आपको बता दूं कि पुरूलिया रांची सड़क को ऊंचा कर मरम्मती किए जाने से पुरूलिया रांची मुख्यमार्ग से मुरी रेलवे जंक्शन जाने वाला सड़क नीचा हो गया, जिससे बर्षा का जल सड़क पर करीब एक फीट जम गया है। लोगों को मुरी बाजार, स्टेशन एवं हिंडाल्को कंपनी सड़क यातायात में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश होने की स्थिति में राहगीरों को पैदल भी चलना दुभर हो जाएगा। इस सड़क के किनारे न हो नाली का निर्माण कराया गया है और न ही सड़क का जल जमाव को निकासी करने का ही कोई व्यवस्था किया गया है। स्थानीय विधायक,सांसद एवं गांव की सरकार समय रहते ही उक्त सड़क पर जल जमाव को निकासी करने का व्यवस्था नहीं कराते हैं तो इस बर्षात का मौसम में लोगों का काफी परेशानी झेलना पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन जल जमाव को निकासी करने का पहल करें, ताकि लोगों को इस बर्षात में आवाजाही में दिक्कतें नहीं झेलना पड़े ।