मेरा गांव, मेरा खेल, मेरा मैदान एवं मेरा उद्यान ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए होगा मील का पत्थर साबित : हरिओम झा

पूर्णियां।

ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा बेहतरीन पहल की गई है।
धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय खेल मैदान परिसर को विकसित करने के लिए माननीय मंत्री महोदया श्रीमती लेशी सिंह को क्रिकेट प्रशिक्षक सह ईस्ट जोन पूर्व चेयर मैन हरिओम झा ने कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रिकेट प्रशिक्षक सह ईस्ट जोन पूर्व चेयर मैन हरिओम झा ने
बनमनखी, बायसी एवं पूर्णिया सदर अनुमंडल मुख्यालय के खेल मैदानों को विकसित करने हेतु माननीय जनप्रतिनिधियों को यथाशीघ्र पहल करनी चाहिए। पूर्णिया जिला के विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान, उद्यान को विकसित करने हेतु सकारात्मक पहल जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा किया जा रहा है। जो काबिले-तारीफ है। ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेलों एवं खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि आदरणीय जिला पदाधिकारी महोदय श्री कुंदन कुमार (आई ए एस) के सकारात्मक सोच का परिणाम आने वाले समय में पूणिया जिला में दिखाई देगी।
मेरा गांव,मेरा खेल, मेरा खेल मैदान एवं मेरा उद्यान अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने में ओर अधिक सफलता मिलेगी। खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का बेहतरीन माहौल मिलेगा। और विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती कबड्डी क्रिकेट और एथलेटिक्स के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा के बल जिला व अपने प्रदेश बिहार का नाम रौशन करेंगे।