दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार को नबीनगर में रेफरल अस्पताल के नए भवन को बेकार पड़ी पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे बनाए जाने की मांग को लेकर नबीनगर बाजार को बंद रखा गया।पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे रेफरल अस्पताल बनाए जाने के समर्थन में नबीनगर के मंगल बाजार,शनिचर बाजार,मस्जिद गली, न्यू एरिया, बस स्टैंड,संघात रोड के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, छोटे दुकानदार,सब्जी विक्रेता एवं ठेला रेहड़ी वाले सहित सभी दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा।बंद समर्थकों ने बताया कि बेकार पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नए रेफरल अस्पताल भवन के निर्माण के लिए 7 सितम्बर 2024 को नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने केंद्र सरकार और विहार सरकार के सौजन्य से 12 करोड़ 91 लाख रुपए से बनने वाले 30 बेड का अस्पताल निर्माण के लिए बेकार पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ एवम नारियल फोड़कर किया था।समर्थकों ने कहा कि नबीनगर के कुछ लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य को साजिश के तहत बंद कराकर वर्तमान रेफरल अस्पताल परिसर में ही नए भवन का निर्माण कराना चाहते है।लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान रेफरल अस्पताल परिसर में एनटीपीसी नबीनगर द्वारा एक नए अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है जिससे उस परिसर में जगह का आभाव भी हो गया है साथ ही एक परिसर में दो अस्पताल का कोई औचित्य नहीं है।बंद समर्थकों ने बताया कि बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे नए अस्पताल निर्माण होने से रोगियों को काफी सुविधा होगी।यह स्थल बस स्टैंड और बाजार के बीच मे है जहां रोगियों को आने जाने मे सहूलियत होगी साथ बाजार नजदीक होने के कारण रोगियों को वैसी दवा तुरंत उपलब्ध हो सकेगा जो अस्पताल से नही मिल पाता है और रोगी के लिए जरूरी होता है।वहीं अस्पताल निर्माण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।एक तरफ सोनपुरा जहां वर्तमान में रेफरल अस्पताल है लोग चाहते है कि अस्पताल वही बने जबकि दूसरी ओर लोग चाहते है कि अस्पताल बाजार के नजदीक पुरानी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही बने।।