नफरतों को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मस्जिदों में बाटे गुलाब के फूल।





समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी
आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष परवेज़ मियां के नेतृत्व में शहर की कई मस्जिदों में मोहब्बत का पैगाम देते हुए नमाजियों को गुलाब के फूल देते हुए गुजारिश करी की हमारा देश गंगा जमुना तहजीब से जाना जाता है जहा पर सभी धर्मो को एक समान देखा जाता है और इस्लाम धर्म मोहब्बत का संदेश देता है कुछ अरजाता फैलाने वाले चंद मुट्ठी भर लोग दुनिया में देश को बदनाम करने की साज़िश रच रहे हैं लेकिन जहा पर हिंदू मुसलमान मुसलमान हिन्दू को अपना रक्त देकर एक दूसरे की जिंदगी को बचाते है वो भारत देश हमारा है और रही बात नुपुर शर्मा के बयान की भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर चुकी है उन्हे 6साल के लिए निस्कासित कर चुकी हैं और हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है लोकतांत्रिक तरीके से न्याय पालिका में जाकर अपनी बात को रख सकते है हमे न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास है और लोकतांत्रिक देश में प्रोटेस्ट (धरना) अपनी बात कहने का सबको अधिकार है लेकिन कानून को अपने हाथ में न लेते हुए अपनी बात को जोरदार तरीके से रख सकते है फूल बाटने में ज़िला महामंत्री निहाल खान, राहिल रजा,अतीक खान, तौकीर खान,हाजी आबिद अंसारी,हाजी जाहिद यार खान,बिलाल सलमानी,कमर सलमानी, आबिद सलमानी,मोनू खान आदि लोग मौजूद रहे।