नगर के गौरी शंकर मंदिर में सामूहिक पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया

फारूक अंसारी दैनिक समाज जागरण धामपुर । नगर की धार्मिक संस्था श्री गौरी शंकर मंदिर कमेटी खारी कुआं की ओर से पिछले लगभग 3 दशकों की परंपरा के अंतर्गत सामूहिक पूजन कार्यक्रम एवं विशाल भंडारा का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पारंपरिक जयकारों से वातावरण को गुंजा दिया। इस अवसर पर पंडित गौरव कृष्णा भारद्वाज ने कहां थी श्रावण मास में जो भी उक्त परिवार भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के चरणों में पूजा अर्चना करते हैं। उनकी हर प्रकार की कामनाओ तो भगवान शंकर पूर्णता दिलाते हैं। सामूहिक पूजन कार्यक्रम की शुरुआत शरद कौशिक अनिल कुमार अग्रवाल कटका प्रकाशवीर शर्मा, सुशील कुमार महेश्वरी के संरक्षण ने कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार जैन महामंत्री संजय कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष अमित कुमार रस्तोगी से कोषाध्यक्ष शिवाश शर्मा, आदि ने मुख्य जय मान के रूप में इराई। इस अवसर पर डॉक्टर ईश्वर चंद शर्मा राज कुमार गुप्ता अमित अग्रवाल संजय सेठी मनोज शर्मा सौरभ कुमार आकाश अग्रवाल भीम अग्रवाल सुरेंद्र सिंह देवेंद्र भटनागर संजय जैन युवा समाजसेवी शुभम जैन रोहित महेश्वरी आशुतोष शर्मा अखिलेश गोयल राजीव शर्मा सरदार हरविंदर सिंह काडला सरदार गुरदीप सिंह काडला आदि अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम पंडित द्वारा कृष्णा भारद्वाज ने प्रभावी मंत्रोच्चरण के बीच सम्पादित किराया पूजन के उपरांत जैन मुनि विद्यानंद कन्या पाठशाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें वास्तविक रूप से श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए पिछले तीन दशक से चलती आ रही परंपरा का निवार्ह किया है।