नवादा(का . स.)नवादा नगर परिषद के नए परिसिमन के आधार पर वार्डों का गठन और उसपर प्राप्त दावा आपत्ति का निस्तारण कर लिया गया है। दावा-आपत्ति का निस्तारण के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। 2 जून तक विधिवत अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में शहर वासियों के लेहन में एक सवाल उमड़-घुमड़ रहा है कि कौन सा मुहल्ला-टोला अथवा गांव किस वार्ड क्षेत्र का हिस्सा बना है। ताे आइए जानते हैं कि किस वार्ड में कौन सा गांव टोला को शामिल किया गया है।
वार्ड—गांव टोला
01—देदौर, केंदुआ,लोहानी बिगहा का अंश
02—अकौना नेजामत, अकौना मिन्हाई
03—गोनावां
04—गेानावां, लोहानी बिगहा,वीआइपी कालोनी,
05—बुधैल, बेल्दरिया
06—गोपाल नगर, शास्त्री नगर, मंगर बिगहा
07—राम नगर, नवीन नगर
08—नवीन नगर, शिव नगर,पटेल नगर
09—पटेल नगर, मालगोदाम
10—अनंतपुरा, कोनियापर, कन्हाई नगर
11—सिद्धेश्वरपुर, मिर्जापुर
12—मिर्जापुर बिगहा
13—मध्य भाग मिर्जापुर
14—गोला रोड,अस्पताल
15—हरिश्चंद्र स्टेडियम, जवाहर नगर, प्रसाद बिगहा, बरबिगहा
16—राजेंद्र नगर,प्रसाद बिगहा
17—गोंदापुर
18—गोंदापुर
19—राजेंद्र नगर, न्यू एरिया, कृष्णापुरी
20—कृष्णापुरी न्यूएरिया
21—न्यू एरिया, पातालपुरी
22—गढ़पर
23—पुरानी बाजार,सब्जी बाजार, कसाय टोला
24—प्रसाद बिगहा, पुरानी जेल रोड, गोला रोड
25—मोगला खाड़, अजमत नगर
26—ननौर गांव
27—तकियापर,माेगलाखाड़
28—बुंदेलखंड, डफलटोली, उपर बाजार
29—मिरदह टोली, दर्जी मोहल्ला
30—बड़ी दरगाह
31—इस्लाम नगर
32—भदौनी
33—भदौनी
34—भदौनी
35—भदौनी,मवेशी हाट
36—पुलिस लाइन, जेल, कामाचक, बेल्दरिया
37—शोभ फार्म, करणपुर, बेला,महानंदपुर
38—शोभ मंदिर,सुदामानगर, अंबेडकर नगर, डोभरापर
39—अंसार नगर
40—कमालपुर, मस्तानगंज
41—अंसार नगर
42—फरहा, नंदलाल बिगहा, चैता बिगहा, पांडे बिगहा
43—फरहा
44—फरहा
प्रमुख बातें:_
नगर परिषद के विस्तारीकरण के बाद वार्डों की संख्या 33 से बढ़कर 44 हो गई है।
यहां की कुल आबादी 180740 हो गई है।
अनुसूचित जाति की कुल आबादी 22277 है।
अनुसूचित जनजाति की आबादी 88 है।
अन्य आबादी 158375 है।