नगीना मुहर्रम(ताज़ियों)का जुलूस निकाला गया
रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना।मुहर्रम की दस तारीख़ को हज़रत इमाम हुसैन रज़ि0 को नमाज़ की हालत में शहीद के होने पर उनकी याद में निकलने वाला मुहर्रम(ताज़ियों)का जुलूस अपने तय शुदा समय पर बड़ी सब्ज़ी मंडी स्तिथ सबदर वाली मस्जिद से शुरू हुआ।ताज़ियों के इस जुलूस में मेराज ज़ैदी,अर्शी ज़ैदी,फरहत,अली अब्बास ने अपनी दर्द भरी आवाज़ में कर्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन रज़ि0 की नमाज़ के दौरान की गई शहादत के वाक़िये को बयान करते हुए नोहाख़्वानी की जिसको सुन कर लोगों की आँखे नम हो गई जबकि सोगवारों के मातम को देख कर कलेजा मुहँ को आ गया।ताज़ियों का जुलूस सबदर वाली मस्जिद से होकर बाज़ार बारहदरी सर्राफा बाजार सुनहरी मस्जिद शाहज़हीर होता हुआ सराय मीर स्तिथ इमाम बारगाह होकर धामपुर रोड स्तिथ कर्बला पर ताज़ियों को दफन किया गया।इस मौके पर मुनीर मुर्तजा सलीम हैदर डॉ आलमगीर काज़मी मेराज ज़ैदी फरहत आब्दी अर्शी आब्दी अनवर अब्बास मुनीर मुर्तजा राहत अली सय्यद फ़िरोज़ हैदर ज़ैदी नवाब हैदर शबीह हैदर आदि बड़ी संख्या में सोगवारों की मौजूदगी रही।हजरत इमाम हुसैन (रज़ि0) की शहादत पर महिलाओं बच्चों ने अपने अपने घरों पर भी मजलिस कर उनको याद किया।शांति व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सुमित कुमार शुक्ला,थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा व उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा उप निरीक्षक अजय कुमार उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार अग्निहोत्री उप निरीक्षक कुलदीप राणा तथा काफी पुलिस बल तैनात रहा।