संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,रांची
दैनिक समाज जागरण
राँची 25 फरवरी 2023
आज एल.पी. पब्लिक स्कूल किशोरगंज में प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ । पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में 18 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक हर एक प्रांत में नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं आयुष मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है, यह शिविर झारखण्ड INO के उपाध्यक्ष आर्य प्रहलाद भगत द्वारा आयोजित किया गया ,
जिसमें आज के समय में समाज को प्राकृतिक चिकित्सा की क्यों आवश्यकता है एवं किस तरह प्राकृतिक चिकित्सा से हम रोगों से निदान प्राप्त कर सकते हैं इस विषय पर शिविर आयोजित किया,
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पण कर किया गया,
मुख्य अतिथि:- डॉ. पंकज कुमार प्राकृतिक चिकित्सा रत्न संयोजक इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन झारखंड राज्य, जनरल सेक्रेटरी INO बिहार
विशिष्ट अतिथि :- रांची विधायक सी. पी. सिंह, संजीव विजयवर्गी (उप महापौर रांची )
अतिथि :- संजय सिंह (अध्यक्ष योगासना झारखण्ड ), क्रीड़ा भारती से मुनचुन राय, समाजसेवी निशांत यादव, जितेंद्र पाठक (प्राचार्य एल.पी. पब्लिक स्कूल )सुनील साहू, रोहित पांडे, सुनील बारणवाल, बिट्टू दिव्य, राहुल रंजन, करुणा भारती, सुमन कुमारी एवं स्कूल के शिक्षक गण, बच्चे उपस्थित रहें।
- आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांगसमाज जागरण डेस्क पटना।। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के द्वारा होली समारोह मे अपने ही सुरक्षाकर्मी पर दिए गए ब्यान की विडियों जहाँ एक तरफ तेजी से वायरल हो रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे मे बड़ा आक्रोश है। पुलिस ने विवादित ब्यान पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ…
- राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसादकांग्रेस नेता उदित राज ने रविशंकर प्रसाद को कहा अनपढ़, साम्प्रदायिक। राहुल को बताया इन्टेलेक्चुएल दिल्ली समाज जागरण नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा राहुल गांधी के वियतनाम टूर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें अनपढ़ और साम्प्रदायिक कहा है। कांग्रेस नेता उदिय राज ने…
- पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नहीसमाज जागरण पुणे। महाराष्ट्र। पुणे के वानवाडी़ जगताप चौक पर स्थित एक व्यवसायिक संस्था मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की गोले और धुएं की लपटे उठने लगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगी आग पर पुणे अग्निशमन विभाग ने जल्द ही काबू पा लिया। आग लगने की घटने मे किसी के हताहत होने की…
- थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तारसंवाददाता राजा उर्फ़ इमरान। समाज जागरण रायपुर/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 15.03.2025 को मा0 न्यायालय सोनभद्र द्वारा निर्गत…
- होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोकवीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। होलिका दहन के बाद से ही रंग अबीर लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर और गांव दोनों जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।गुरुवार को होलिका दहन के बाद गुलाल की होली चलती रही। वहीं, शुक्रवार को मोती…