

शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।जिले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दिया है।अभी दो दिन पहले लांजी थानांतर्गत ग्राम बिलालकसा में जलाये गए तेंदूपत्ता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि बीती रात करीब 2 बजे के के आसपास 10 से 15 की संख्या में शसस्त्र नक्सलियों ने 45 बोरा में भरकर रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार मलाजखंड थानांतर्गत पाथरी पुलिस चौकी के ग्राम नव्ही में शसस्त्र नक्सलियों ने 41650 गड्डी तेंदूपत्ता जो 45 बोरो में भरकर परिवहन के लिए रखा गया था जिसको जला दिया। तेंदूपत्ता फड़ मुंशी ने बताया कि रात करीब 2 बजे के आसपास 10 से 15 की संख्या में वर्दीधारी शसस्त्र नक्सलियों ने 45 बोरो में रखा गया तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया।चूंकि घटना आधी रात की है तो सारे मजदूर सो रहे थे, फड़ मुंशी ईश्वर धुर्वे भी अपने घर सोया हुआ था जिस कारण से नक्सलियों ने आराम से तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर जंगल के तरफ चले गए।तेंदूपत्ता का सुखाने व परिवहन करने का कार्य प्रगति पर है लेकिन नक्सलियों के तांडव से ठेकेदार भयभीत नजर आ रहे हैं। अभी दो दिन पहले लांजी थानांतर्गत डाबरी पुलिस चौकी के ग्राम चुईडोडा और बिलालकसा में सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया था।जहां एक हस्त लिखित पर्ची भी मिली थीं जिसमे तेंदूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का जिक्र किया गया था जिसकी सच्चाई की जांच अभी चल ही रही थी कि नव्ही में तेंदूपत्ता को जलाकर नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन को फिर से चुनौती दे दिया जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।बहरहाल घटना के बाद पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दिया है।