नबीनगर मे विराट शिव चर्चा का आयोजन : शिव से बड़ा अध्यात्म नहीं –लवली दीदी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 25 नवम्बर 2023 नबीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 जनकपुर पोखरा स्थित उच्च विद्यालय प्लस टू के खेल मैदान में शनिवार को आयोजित विराट एक दिवसीय शिव चर्चा में शिव शिष्य परिवारो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव तथा शिव हमारे गुरु हैं के जयकारे से पूरा नबीनगर गूंज उठा।
शिव शिष्य परिवार के द्वारा आयोजित एकदिवसीय शिव परिचर्चा में शिव शिष्य प्रणेता भैया हरिंद्रानंद के बताए तीन सूत्र को पालन करने के बारे मे बताया गया। चर्चा करते हुए शिव परिवार के लवली दीदी ने उपस्थित शिव शिष्य परिवारों से कहा कि पहला सूत्र शिव गुरु हैं आप मेरे गुरु हैं, मैं आपका शिष्य हूं, मुझ शिष्य पर दया करें।दूसरा सूत्र एक दूसरे को बताना चर्चा करना एवं समझाना शिव गुरु भाई का कल्याण का लक्षण है एवं तीसरा सूत्र अपने गुरु शिव को नमः शिवाय ” से प्रणाम करने का सतत प्रयास करना है। परिचर्या में शामिल लोगों ने बताया कि शिव एकमात्र संसार के समस्त प्राणियों के आध्यात्मिक गुरु हैं।शिव गुरु परिचर्चा में रांची,गया, अरवल , जहानाबाद , रोहतास, भगवानपुर, भभुआ, डेहरी ऑन सोन , सासाराम सहित कई अन्य जिला से शिव गुरु परिवार शिव शिष्यता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिलाओ ने शिव का संगीतमय भजन कीर्तन किया।
शिव परिचर्या में शिवपूजन सिंह,शिवजन्म सिंह, संजय सिंह,पिंटू कास्यंकार,अनुप कुमार,सुनील सिंह, अखिलेश सिंह समेत हजारों की संख्या में महिला व पुरुष शिव शिष्य उपस्थित थे।