नीमडीह : जंगली हाथी के हमले से 60 वर्षीय वृद्ध घायल

महुआ शराब चुलाई के अवशेष खाकर हाथी नशे में करता है हमला

फुलचांद पारित, समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता (नीमडीह)

चांडिल : सरायकेला खरसवां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना के पुरियारा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथी के हमले से 60 वर्षीय जरल गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह ले जाया गया। नीमडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न जंगल की तराई क्षेत्र में अवैध रूप से देशी महुआ शराब चुलाई किया जाता है। महुआ जावा और बासकी अवशेष को खाने के बाद हाथी की झुंड मस्त होकर गांव में भ्रमण करते रहते है।देशी महुआ शराब से मानव समाज पर ही नही बल्कि जंगली हाथियों पर भी नशे की लत लग रहा है। हाथी शराब चुलाई के अवशेष को खाकर लोगों के उपर जानलेवा हमला करता है और फसल भी नष्ट करता है।आने वाले समय अवैध महुआ शराब चुलाई पर रोक नही लगा तो जंगली जीवजंतु और मानव समुदाय के लिए जानलेवा सावित होगा। ग्रामीणों ने बताया कि जिला मद्य निषेध व उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता है। जिससे देशी शराब माफिया का मनो वल बड़ा हुआ है और धड़ल्ले से शराब चुलाई जारी हे।