नव दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ का हुआ आयोजन

बगहा  (नीरज मिश्रा )-प्रवचन व रामलीला देखने की श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ 
 बगहा  प्रखण्ड बगहा एक अंतर्गत महिपुर भतौड़ा पंचायत के महिपुर कोट माई स्थान परिसर में नव दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है .जो  22 से 30 मार्च तक चलेगा . उक्त महायज्ञ ,श्री श्री1008 श्री फलहारी बाबा .यज्ञाचार्य श्याम रंजन उपाध्याय .यज्ञाधीश, श्याम सुन्दर दास महराज जी,समिति अध्यक्ष- टुन्ना चौबे व ग्रामीणों की सहयोग से किया जा रहा है . बता दे कि श्री शिव शक्ति महायज्ञ के साथ साथ धर्म प्रेमी दर्शकों के ज्ञान के लिए प्रत्येक दिन शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रख्यात प्रवचनकर्ता के द्वारा महाकाल शिव पर आधारित प्रवचन पाठ किया जा रहा है वही रात्रि नव बजे से 12 बजे तक रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मनमोह लिया जाता हैं उक्त प्रवचन व रामलीला देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ आस पास के अन्य गांवों से भारी संख्या में महिला पुरुष युवक युवतियो की भीड़ उमड़ रही हैं . मौके पर यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष अमर मिश्रा सचिव सह महिपुर भतौड़ा पाचायत सरपंच रवि राय, कोषाध्यक्ष, हिरामन पासवान संरक्षक नरेश उरांव उप मुखिया-सोनेलाल गोंड़ मुखिया -दुर्गेश ठाकुर मुन्ना चौबे,प्रकाश राय, बबलू साह, शशि सोनी,राजू साह, परशुराम साह, दिनेश मुखिया,।मृगेंद्र मिश्रा, मदनमोहन तिवारी,जवाहर बैठा आदि का सराहनीय योगदान रहा है ।