KHPT के द्वारा बगहा 1 मे विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई ।

बगहा  (नीरज मिश्रा )
बगहा 1 अन्तर्गत पतिलार एपीएचसी और सिंगाड़ी में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा आशा और जीविका दीदियों के साथ रैली निकाली गई। जिसमे MOIC एसएन महतो द्वारा आशा और जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि टीबी उन्मूलन में डोर टू डोर स्क्रीनिंग तथा रेफरल पर विशेष ध्यान देना होगा । साथ ही जिस किसी भी व्यक्ति मे टीबी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक समय से खासी के साथ बलगम और बलगम के साथ खून आना, थकान महसूस होना, बुखार आना, छाती में दर्द, सास लेने में दिक्कत, भूख न लगना, वजन कम होना आदि समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराए। टीबी लाइलाज बीमारी नही है इसका इलाज संभव है, सही समय पर ईलाज और नियमित दवा सेवन से TB को हराया जा सकता है। टीबी हो तो छुपाए नहीं ईलाज कराए। साथ ही khpt के कम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर विकाश कुमार ठाकुर और आशा फेस्सिलेटर मिथिलेश शुक्ला, मुनि देवी, मंजू देवी, जीविका से MBK सलोनी शुक्ला, ज्योति देवी, रीना देवी, संध्या कुमारी, इंदु देवी आदि मौजूद थे।