उच्च माध्यमिक विद्यालय बौलिया में एनसीसी का किया गया नया नामांकन।

दैनिक समाज जागरण दीपक कुमार सिंह नौहट्टा।

रोहतास जिला के अंतर्गत नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय बौलिया नौहट्टा रोहतास में नए सत्र में एनसीसी का नामांकन किया गया। इस नामांकन का कार्य ANO देवब्रत मेहता के नेतृत्व में एनसीसी 42 बिहार बटालियन से आए दो अधिकारी मो. खुर्शीद एवं हवलदार सत्येन्द्र यादव के देख रेख में किया गया। इस नामांकन के दौरान ऊंचाई ,रेस, जंप, डिप्स,और अन्य शारीरिक जांच की गई। जिसके बाद छात्र 75 छात्राएं 91 कुल 166 शारीरिक जांच में सफल होने के बाद ये परीक्षा में शामिल हुए। जिसका रिजल्ट कुल मिलाकर प्रकाशित किया जाएगा। इस नामांकन प्रक्रिया में कुल50 छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा।इस विद्यालय में NCC के कुल सीटों की संख्या 100 है।

Leave a Reply