करीमुद्दीनपुर थाने में नवनिर्मित महिला आरक्षी बैरक एवं बाउंड्री वाल का पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घाटन

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना परिसर के नवनिर्मित बाउंड्री वाल एवं महिला आरक्षी बैरक का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के द्वारा फीता काट कर एवं शिलापट्ट का पट्ट अनावरण कर किया गया।पूजन का कार्य कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया।पूजन के पश्चात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के लिए करीमुद्दीनपुर थाना परिसर को बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया था।
सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह का करीमुद्दीनपुर थाने पर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, भाजपा नेता पंडित श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश कुशवाहा के द्वारा सभी चौकीदारों को कंबल,जैकेट साफा एवं धोती का वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नव निर्मित महिला आरक्षी बैरक के उद्घाटन के बाद
थानाध्यक्ष कक्ष में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की थाने पर निर्माण में बिभाग से ज्यादा और सराहनीय सहयोग थाना क्षेत्र के लोगों का रहता है।यह सब जन सहयोग से ही संभव है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को शुभकामनाएं दी।और उपस्थित पत्रकारों एवं लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ,एसआई अवधेश सिंह,एस आई हंसराज मिश्रा,एस आई अंबरनाथ चौबे,एस आई श्रीकांत यादव, हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल कपिल देव सिंह ,हेड कांस्टेबल सर्वेश सिंह, हेड कांस्टेबल कौशल यादव,हेड कांस्टेबल कैलाश यादव ,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, हेड कांस्टेबल सुधाकर मिश्रा,का0विजय सोनकर,सूरज कुमार,शिव बाबू,सूरज कुमार,प्रिन्स सिंह,कैलाश यादव,अनन्त मौर्या, बृजेश यादव,नवनीत कुमार, आशीर्वाद, आशीष, शारदा, सुरेश, मनोज सागर, जितेन्द्र,संजीव, गोविंद, सुभाष,रामराज, सर्वेश सिंह,हेड कांस्टेबल कपिल देव,सत्यम,अंकुर, आदित्य,संदीप, सुजीत,अशर्फी,अमित यादव, अवधेश, आदित्य,सुधाकर,उदेश,
महिला कांस्टेबल वंदना शुक्ला ,महिला कांस्टेबल आंचल शुक्ला ,महिला कांस्टेबल मिथिलेश रावत,प्रियंका,नीलम,सरोजा,शिवानी, संध्या समेत यशवंत सिंह,आशुतोष राय,ओम प्रकाश पाण्डेय, अवनीश राय,पंकज राय, डिंपल राय, नन्हे राय, फैयाज अहमद प्रधान प्रतिनिधि करीमु्द्दीनपुर,अलीम प्रधान पति करीमुद्दीनपुर, रविशंकर राय प्रधान लौवाडीह, रविन्द्र यादव प्रधान समेत क्षेत्र के ढेर सारे लोग मौजूद रहे‌।