पकरीबरावां(नवादा) विधान परिषद स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर सोमवार को पकरीबरावां प्रखंड परिसर में मतदान शुरू हुआ। इस बीच निर्धारित समय तक कुल 263 में से 262 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इस तरह वोटिंग का प्रतिशत 99.6 रहा। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई।मतदान के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि मतदाता मतदान को पहुंचे। इस बीच चुनावी सरगर्मी के बीच धूप एवं उमस भरी गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू किया। मतदान के दौरान मतदाताओं के सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं रखा गया। मतदान केंद्र पर न तो शेड लगाया गया और न ही पेयजल की व्यवस्था की गई। मतदाता धूप में खड़े परेशान दिखे। महिला मतदाताओं को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।इस मामलें में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे।
पुलिस कर्मियों को भी हुई परेशानी -पकरीबरावां प्रखंड परिसर में मतदान के दौरान धूप व गर्मी के कारण सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस के जवान धूप में भी ड्यूटी पर डटे रहे। एसआई अखिलेश कुमार के साथ पुलिस के जवान सुरक्षा में मुस्तैद दिखे।मतदाताओं को जांच के बाद ही प्रवेश दी जा रही थी। वहीं, मतदाताओं को छोड़ अन्य के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।इधर, पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल लगातार मतदान पर नजर बनाए रहे।
डीएम ने लिया मतदान का जायजा-विधान परिषद स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर पकरीबरावां में जारी मतदान के दौरान डीएम यशपाल मीणा पकरीबरावां प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया। मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच की। मतदान कर्मियों से मतदान को लेकर पूछताछ की। साथ ही मतदान कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अन्य मौजूद थे।