नोएडा प्राधिकरण की सख्ती: 50 किलों पाॅलीथीन पकड़े जाने पर 5 हजार की थमाया चालान

समाज जागरण नोएडा

नोएडा सेक्टर 49 बरौला में 50 किलो पाॅलीथीन पकड़े जाने पर 5 हजार की जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा की गई छापेमारी में पाॅलीथीन सप्लायर के घर से 50 किलों से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक्स मिला है। फिलहाल पाॅलीथीन को जब्त कर लिया गया है और सप्लायर के हाथ में 5 हजार के चालान पकड़ा दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा।

बताते चले कि नोएडा सेक्टर 49 में और बरौला गाँव में स्वास्थ्य विभाग के टीम एस के अवस्थी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की कार्यावाही की जा रही है और पाॅलीथीन पकड़े जाने या फिर खुले में कचरे फेकने या जलाने पर दोषियों के साथ नियमानुसार कार्यावाही की जा रही है। दो दिन पहले ही एक लेदर के काम करने वाली फैक्ट्री पर 25 हजार की जुर्माना लगाया गया था, जिसकी खबर मिलते ही आस-पास के इलाके कुड़े कचरे खुले में फेकने वालों में हड़कंप मच गया था।

  • दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 16 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय एडिशन।
    बंगाल हमले मे बंग्लादेश कनेक्शन, पाकिस्तान मे वक्फ एमेंडमेंट बिल के खिलाफ प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने एनएसजी हटाने के लेकर कसा तंज, बाबा साहेब भीमराव भविष्यदृष्टा और भविष्यवाणि पढ़िये संपादकीय मे। बीजेपी के पोस्टर ब्यॉज दिग्विजय सिंह, संपादकीय पेज मे।
  • स्कूटी-ट्रैक्टर में भिंडत स्कूटी सवार की मौत
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।जंसा थाना क्षेत्र के परमनंदापुर गांव वाराणसी भदोही मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके ही मौत हो गई। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए…
  • नामांकन वृद्धि के साथ- साथ शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन आवश्यक- बीईओ
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । नवीन शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि के साथ शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाना आवश्यक है, जिससे शैक्षिक लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।उक्त बाते खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने भानपुर की संकुल स्तरीय बैठक में कही। विदित हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम…
  • थाई किक बॉक्सिंग विश्वकप में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
    *दोनों खिलाड़ियों को महाविद्यालय ने लिया गोद, खर्च उठाएगा महाविद्यालय।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहनी, आयर के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह में थाईलैंड में आयोजित प्रथम थाई किक बॉक्सिंग विश्व कप प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर महाविद्यालय की छात्रा अंजली कुमारी और पूजा पटेल को…
  • निकली कलश यात्रा, कलश स्थापना के साथ विराट रुद्र महायज्ञ शुरू
    रथ पर शिव, पार्वती, दुर्गा माँ की झांकी, साधु संतों की शंख ध्वनि, डमरू वादन रहा आकर्षक संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर से मंगलवार को 21 की संख्या में महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता…

ग्राम बरौला कल्याण कुंज से पॉलिथीन सप्लायर को पकड़ा 50 kg पॉलिथीन पकड़ी ₹5000 की पेनल्टी काटी गई
ग्राम बरौला में पॉलिथीन सप्लाई करने वाले के घर पर छापा डाला गया 50 किलो पॉलिथीन बरामद हुई ₹5000 का चालान एसके अवस्थी के नेतृत्व में हमको लगता प्रधानमंत्री का सपना साकार करने में हमारे अधिकारी लगे हुए हैं