समाज जागरण नोएडा
नोएडा सेक्टर 49 बरौला में 50 किलो पाॅलीथीन पकड़े जाने पर 5 हजार की जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा की गई छापेमारी में पाॅलीथीन सप्लायर के घर से 50 किलों से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक्स मिला है। फिलहाल पाॅलीथीन को जब्त कर लिया गया है और सप्लायर के हाथ में 5 हजार के चालान पकड़ा दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा।
बताते चले कि नोएडा सेक्टर 49 में और बरौला गाँव में स्वास्थ्य विभाग के टीम एस के अवस्थी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की कार्यावाही की जा रही है और पाॅलीथीन पकड़े जाने या फिर खुले में कचरे फेकने या जलाने पर दोषियों के साथ नियमानुसार कार्यावाही की जा रही है। दो दिन पहले ही एक लेदर के काम करने वाली फैक्ट्री पर 25 हजार की जुर्माना लगाया गया था, जिसकी खबर मिलते ही आस-पास के इलाके कुड़े कचरे खुले में फेकने वालों में हड़कंप मच गया था।
- लखीसराय में एक दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन**क्रिकेट महासंग्राम में लखीसराय ने हजारीबाग को हराया* लखीसराय!लखीसराय के गांधी मैदान में लखीसराय बनाम हजारीबाग के बीच अंडर -19 का एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया l दोनों टीम एक-एकमैच जीत कर आज बढ़त बनाने के लिए उतरी थी l हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर खेलकर 9…
- पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*संवाददाता/ अरुण पांडेय (गुरु जी) दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। शनिवार को नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा संघ की अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया, विशिष्ट अतिथि जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी…
- ओबरा महाविद्यालय में नकल करते पकड़ी गयी तीन छात्रा, महाविद्यालय प्रशासन ने किया रेस्टिकेट*संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण ओबरा/ सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में चल रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को नकल करते हुए कुल तीन छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन नें पकड़ कर रेस्टिकेट कर दिया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य…
- नर सेवा नारायण सेवा ने 61वें शनिवार को खिचड़ी वितरण के साथ हजारों गरीबों को किया कंबल वितरित*संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण।चोपन/ सोनभद्र। नर सेवा नारायण सेवा द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क खिचड़ी वितरण किया जाता है। इसी क्रम में 61वें शनिवार को अपने चिन्हित स्थान पत्रकार संघ कार्यालय पर सर्वप्रथम हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात आर्य समाज…
- तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस का हुआ भव्य समापन*डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद एवं विधायक प्रहलाद यादव हुए शामिल* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस आज समारोह पूर्वक संपन्न हो गया!समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री-सह-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार सिन्हा,सूर्यगढा के विधायक प्रहलाद यादव एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव…
ग्राम बरौला कल्याण कुंज से पॉलिथीन सप्लायर को पकड़ा 50 kg पॉलिथीन पकड़ी ₹5000 की पेनल्टी काटी गई
ग्राम बरौला में पॉलिथीन सप्लाई करने वाले के घर पर छापा डाला गया 50 किलो पॉलिथीन बरामद हुई ₹5000 का चालान एसके अवस्थी के नेतृत्व में हमको लगता प्रधानमंत्री का सपना साकार करने में हमारे अधिकारी लगे हुए हैं