नोएडा एक्सटेंशन फ्यूजन सोसायटी: पांच दिवसीय मोटापा एवं रोग निवारण योग शिविर का आयोजन

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नोएडा एक्सटेंशन स्थित फ्यूजन सोसायटी मे आज पांच दिवसीय मोटापा एवं रोग निवारण योग शिविर का आज शुभारम्भ । भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित विशेष योग शिविर का आज पहला दिवस था। नोएडा जिला 5 के सभी क्षेत्रीय अधिकारी के उस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आज पहले दिवस के कार्यक्रम मे ध्यान, आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

बताते चले कि पांच दिवसीय इस विशेष योग शिविर मे मोटापा तथा रोग निवारण योग शिविर का नाम दिया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य मोटापा तथा मोटापा के कारण होने वाली मुख्य रोगों के बारे मे योग के माध्यम से कैसे ठीक करे इसके बारे मे जागरुक करना है। योग कक्षा बिल्कुल निशुल्क है।