समाज जागरण नोएडा
नोएडा सेक्टर 47 मे भारतीय योग संस्थान के द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया 8वां विश्व योग दिवस। भारतीय योग संस्थान के लगभग 6 सौ से 700 योग साधकों नें एक साथ सेन्ट्रल पार्क में एकत्र हुए और योग अभ्यास किया। संस्थान के द्वारा नोएडा में संचालित 80 केन्द्रों के साधक तथा साधिकाओं नें भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्र प्रमुख योगेश शर्मा उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास प्रारम्भ किया गया। संस्थान के साधिकाओं नें सरस्वती बंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी।

आज देश तथा विदेशों में भी एक साथ अन्तर्राष्टीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नोएडा में भी विभिन्न पार्कों तथा सोसायटी मे भी जगह जगह योगाभ्यास आयोजित किया गया। इस अवसर पर नोएडा सेक्टर 47 के सेन्ट्रल पार्क में भारतीय योग संस्थान के द्वारा विशेष योगाभ्या किया गया। कार्यक्रम मे जहाँ एक तरफ पदाधिकारियों के द्वारा विशेष आसन तथा प्राणायाम कराये गये वही दूसरी तरफ साधिकाओं नें योगाभ्यास की संगीतमय प्रस्तुति दी जो कि सुन्दर तथा मनमोहक था।

कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेश शर्मा, प्रधान दिल्ली प्रांत-2 व श्रीमति भूपेन्द्र कौर, संगठन मंत्री, दिल्ली प्रांत-2, श्री हरवंश लाल ढींगरा, जिला प्रधान नौएडा क्षेत्र-1, श्री हीरा सिंह विष्ठ, जिला मंत्री, नौएडा क्षेत्र-1, श्री जवाहर लाल जी, जिला मंत्री नौएडा क्षेत्र-2 के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया, जिसमे उनके द्वारा दैनिक जीवन में योग, प्राणायाम व ध्यान के लाभ बताये गये एवं अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में नौएडा क्षेत्र-2 के क्षेत्रीय प्रधान श्री एम0पी0 शुक्ला एवं नौएडा क्षेत्र-2 के क्षेत्रीय मंत्री श्री योगेन्द्र चौहान एवं सैक्टर-47 केन्द्र की टीम का विशेष योगदान रहा है। सैक्टर-47 के आर0डब्ल्यूए अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह भदौरिया द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया, उनके साथ आर0डब्ल्यूए सैक्टर-47 की पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। भारतीय योग संस्थान द्वारा भारत सहित अन्य 8 देशों में 4500 केन्द्रों का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। वास्तव में यह एक बहुत बड़ी मानव सेवा है।