नोएडा सेक्टर 50 में अनाधिकृत वेंडर्स के अतिक्रमण पर चला योगी बाबा का बुलडोजर ।

।* (हरेश उपाध्याय) नोएडा: सेक्टर -50 में अनाधिकृत वेंडर्स/पथ विक्रेताओं के अतिक्रमण पर योगी बाबा का बुलडोजर चला।ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यवाही को सामान्य प्रशासन नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी के 7 सितम्बर 2022 के आदेश के तहत नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल संख्या 3 के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा भारी भरकम पुलिस बल तैनात कर अंजाम दिया गया।भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच,हमने देखा कि छुटभय्यै व स्थानीय नेता चलते फिरते नजर आए।यानी बिना किसी विरोध व अवरोध के अनाधिकृत अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकरीबन 20 से 25 वेंडर्स जोकि सब्जी बेचने का काम करते थें।

उनके अवैध कब्जे को हटाया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आसपास के वेंडिंग जोन में लाइंसेंस प्राप्त वेंडर्स की एक सोची समझी समझ लगती है कि कुछ लोगों को सब्जी आदि बेचने के नाम पर अवैध कब्जा करा दिया जाए। उधर आए दिन अपनी नेतागिरी चमकाने वाले, पथ विक्रेता कर्मकार व झुग्गी झोपड़ी यूनियन के एक नेता ने वेंडिंग जोन में, नोएडा प्राधिकरण की इस कार्यवाही की निन्दा करते हुए, ब्यान दिया है कि पथ विक्रेताओं को उजाड़ने के बजाय लाइंसेंस देकर, नोएडा प्रशासन को उन्हें वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए था। ना कि प्राधिकरण को उनका रोजगार छीनना चाहिए।

बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण में विशेष अधिकारी सामान्य प्रशासन इंदू प्रकाश सिंह के द्वारा तीन दिन पहले वेंडिंग जोन निरीक्षण करने के बाद यह कार्यवाही की गई है। वेंडिंग जोन में दुकान लगाए अवैध वेंडर को उन्होने तीन दिन का समय दिया था हटाने के लिए लेकिन नही हटाया गया। इसके अलावा उन्होने उन वेंडर को भी चेतावनी दिया जो किराये से दुकान चला रहे है या अपना दुकान किराये पर उठाए हुए है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेंडिंग में काफी सारे दुकान को किराये पर उठाकर लाइसेंस प्राप्त दुकानदार कही दूसरी जगह अपने कामों में व्यस्त है। वेंडिंग जोन नियम के अनुसार जोन में लाइसेंस प्राप्त वेंडर को स्वयं ही अपना दुकान करना होता है । इसके अलावा वेंडिंग जोन के आस-पास में 100 मीटर तक कोई ठेली पटरी जैसी दुकान नही लगाने की प्रावधान है।