नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 38ए बॉटेनिकल गार्डन पर आज तीसरे दिन भी धरना जारी है। नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वेंडर के साथ जारी तानाशाही और 27 फरवरी को रेहड़ी पटरी तोड़े जाने को लेकर वेंडर अपने पूरे परिवार के साथ धरना पर बैठे है।
बताते चले कि नोएडा सेक्टर 38ए बॉटेनिक्ल गार्डन बस स्टाप पर छोले भटूरे की रेहड़ी लगाने वाली अंजू देवी पत्नि मनीष कुमार गुप्ता कंट्रोल संख्या 9377) की रेहड़ी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तोड़ दिया गया।जिससे वेंडर का लगभग 20-25 हजार का नुकसान हुआ है। वेंडर मनीष गुप्ता ने बताया है कि नोएडा प्राधिकरण मे उन्होंने अवैध वेंडर के बारे में शिकायत दी थी कि 50 से ज्यादा अवैध वेडर वेंडिंग जोन के आस-पास मे ही दुकान लगा रहे है। जो कि नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर के मदद से लग रहा है। लेकिन हुआ उल्टा ही। अवैध वेंडर तो हटा नही वैध वेंडर के दुकान को ही तोड़ दिया। इसके साथ ही दो दुकान और भी तोड़ दिया गया था जो नोएडा प्राधिकरण के वेंडर है। बताया जाता है कि उन दोनों वेंडर के भी 50 हजार के नुकसान हुए है।
मनीष गुप्ता ने समाज जागरण को बताया है कि उनको जहाँ दुकान अलाट किया गया है वहाँ पर कोई आता जाता ही नही है तो दुकान कैसे चलेगा। अगर दुकान नही चलेगा तो नोएडा प्राधिकरण को जाने वाली शुल्क कहां से निकलेगा और हमारे परिवार के भरण पोषण कहाँ से होगा। यहाँ तो नोएडा प्राधिकरण को भी वेंडिंग शुल्क चाहिए और नोएडा प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर को भी। अगर जेई और सुपरवाइजर को ही शुल्क देना है तो भी मैटेंनेंस चार्ज का क्या मतलब रह जाता है। अवैध वेंडर बीच सड़क पर दुकान लगाएगा नोएडा प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर के हिसाब से और जिसे नोएडा प्राधिकरण ने लाइसेंस दिया है जिसका शुल्क लेती है वह लोग जंगल मे चले जाए। हम यहाँ लगाते है बांकि लोग सेक्टर 27 में पुलिस चौकी के पास लगा रहे है।
गुप्ता ने कहा है कि हमे न्याय चाहिए अन्यथा हम यही धरना पर बैठे रहेंगे। अगर कोई नही सुनता है तो 2-3 दिन मे भूख-हड़ताल शुरू करेंगे और पूरे परिवार के साथ यही पर अपने आप को समाप्त कर लेंगे।
तीन दिन के धरने के बाद भी फिलहाल किसी ने भी संज्ञान नही लिया है। यह भी हो सकता कि कोई संज्ञान न ले। आखिर योगी राज्य मे गरीबों की सुनता भी कौन है। खासकर जिस नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के सामने प्रदेश के योगी सरकार भी नतमस्तक हो वहाँ ज्यादा उम्मीद करना तो अपने आप से बेईमानी होगा।