नोएडा सेक्टर 46: सुरक्षा व्यवस्था मे न हो कोताही, विपिन अग्रवाल अध्यक्ष रामलीला कमेटी

शाम 8:00 बजे होगा पुतला दहन, सुरेश ए, कुवृलकर्णी (आईपीएस) डीआईजी अतिरिक्त सीपी लखनऊ, नोएडा होंगे मुख्य अतिथि।।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 46 में आज रामलीला के अंतिम दिन रावण वध के साथ ही रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला दहण होगा। इसके बाद विभिषण राजाभिषेक और भरत मिलाप का मंचन किया जायेगा।

रावण के पुतला दहन से पहले श्री राम लखन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग से कहा है कि सुरक्षा के मध्यनजर जो भी उचित हो करे ताकि किसी भी प्रकार से मेला मे रावण दहन देखने आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार के या किसी भी तरह के परेशानी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न हो। जहाँ भी बैरिकेडिंग किया जाना है करे। इस मौके पर मिडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, मेला व्यवस्थापक अनिल गर्ग एवं नोएडा पुलिस फायर बिगेड के टीम भी साथ रहे।

उन्होने साथ ही मेले देखने आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी प्रकार के अफवाह मे न पड़े। यह आप लोगों के समर्थन के कारण ही संभव हो पाता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी लगे तो ड्यूटी पर तैनात नोएडा पुलिस के जवान को सूचना दे। सुरक्षा के पूरा ध्यान रखा गया है। सीसीटीव कैमरे तथा ड्रोन कैमरे से भी मेले पर नजर रखी जा रही है।