नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 61 स्थित त्रिफला पार्क में 9 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मध्य नजर भारतीय योग संस्था के द्वारा यह शिविर विधार्थियों के लिए विशेष रखा गया। इस खास योग शिविर स्कूली छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा और जिओ और जीवन दो के गुड़ सिखाए जायेंगे।
त्रिफला पार्क में आयोजित इस शिविर का आज पहले दिन कार्यकर्म के शुरुआत गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलित कर शंख नाद के साथ किया गया। बड़ी संख्या में भारतीय योग संस्थान से जुड़े योग साधक साधिकाएं मौजूद रही।