सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला में श्री जानकी कला मंच के पचपन कलाकार प्रस्तुत करेंगे लीला मंचन ।


नोएडा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-62,सी-ब्लाक स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित होनेवाली रामलीला में लीला मंचन का प्रस्तुतीकरण आवास विकास मुरादाबाद में कार्यरत संजीव कुमार निर्देशक के नेतृत्व में मुरादाबाद की अनुभवी लीला मंडली श्री जानकी कला मंच के पचपन कलाकारों के द्वारा किया जायेगा।उन्होंने बताया कि श्रीराम का अभिनय अनुज सक्सेना करेंगे,जिन्होंने आइटीआइ की पढ़ाई की है और अपनी मेडिकल कंपनी चलाकर व्यापार करते हैं।रामलीला में अभिनय का इनका पंद्रह वर्षों का अनुभव है।श्रीलक्ष्मण का अभिनय रोहित सैनी करेंगे,जिन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और भारतीय रेलवे में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं।इनका रामलीला में अभिनय का पंद्रह वर्षों का अनुभव है।माता सीता का अभिनय गाजियाबाद निवासी बी.कॉम. शिक्षित कोरियोग्राफर आकांक्षा करेंगी।श्री हनुमान का अभिनय स्नातक शिक्षित मुरादाबाद निवासी एस्ट्रोलॉजर यश पांडेय करेंगे।लंकाधिपति रावण का अभिनय स्नातकोत्तर शिक्षित मुरादाबाद के निगम पार्षद तुषार सिंह,कुम्भकरण का अभिनय काशीपुर उत्तराखंड निवासी मेडिकल स्टोर संचालक स्नातक शिक्षित संतोष आर्या,मेघनाद का अभिनय दिल्ली निवासी इंटरमीडिएट शिक्षित कोरियोग्राफर विशाल राजपूत,दशरथ का अभिनय स्नातक शिक्षित एडवरटाइजिंग का व्यापार करनेवाले संजय शर्मा,बाली का अभिनय इंटरमीडिएट शिक्षित छात्र दिनेश राजपूत,कौशल्या का अभिनय स्नातक शिक्षित गाजियाबाद निवासी अंजलि सिंह,सुमित्रा का अभिनय स्नातक शिक्षित नृत्य शिक्षिका रागिनी सिंह,कैकई का अभिनय गाजियाबाद निवासी स्नातक शिक्षित आईटी में कार्यरत कनिष्का शर्मा,शत्रुघ्न का अभिनय राजस्थान निवासी नेशनल इन्फॉर्मैटिक्स सेंटर में कार्यरत साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर दीपक चौधरी,केवट का अभिनय स्नातक शिक्षित एस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ अनुज भारद्वाज करेंगे।
                 समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि माननीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा जी और माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के द्वारा 3 अक्टूबर को श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि 3 अक्टूबर को गणेश पूजन,नारद मोह और पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात इन प्रसंगों पर लीला का मंचन किया जाएगा।द्वितीय दिवस की लीला में 4 अक्टूबर को देवताओं द्वारा विष्णुजी से प्रार्थना,राम जन्म,भगवान शिव द्वारा राम लला के दर्शन,विश्वामित्रजी द्वारा राम और लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा हेतु दसरथ से माँग कर लाना,मारीच,सुबाहु,ताड़का वध,आदि प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।तृतीय दिवस पाँच अक्टूबर को ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में जनकदूत का आगमन,पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम साक्षात्कार और गौर-गौरी पूजन के प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।चतुर्थ दिवस छह अक्टूबर को राजा जनक द्वारा अतिथि राजाओं का स्वागत,राम द्वारा धनुष भंग, परशुराम क्रोध और वरमाला के प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।
शोभायात्रा के संयोजक एस.एम.गुप्ता ने कहा कि पंचम दिवस 7 अक्टूबर को सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से दोपहर बाद 1 बजे श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जायेगी।कई सेक्टरों और गाँवों से होते हुए शोभायात्रा शाम को रामलीला मैदान सेक्टर-62 स्थित रामलीला स्थल पहुंचेंगी।रामलीला मैदान में राजा जनक भगवान श्रीराम के बारात का स्वागत करेंगे।फिर राम बारात का उत्सव मनाया जायेगा।श्रीराम के अभिषेक की घोषणा होगी।मंथरा-कैकई संवाद और कैकई-दसरथ संवाद के प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता ने बताया कि षष्ठम् दिवस 8 अक्टूबर को राम बनवास की आज्ञा,राम का वनगमन,भरत-कैकई संवाद,भरत-राम का मिलाप,राम का सीता की खोज में जाना आदि प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।सप्तम दिवस के लीला मंचन में राम हनुमान जी का मिलन,राम-हनुमान संवाद,लंकादहन आदि प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।अष्टम दिवस 10 अक्टूबर को रावण द्वारा विभीषण का त्याग,रामेश्वरम की स्थापना,रावण-अंगद संवाद,लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध,लक्ष्मण मूर्च्छा, हनुमान का संजीवनी लाना,आदि प्रसंगों पर लीला मंचन किया जाएगा।नवम दिवस के लीला मंचन में 11 अक्टूबर को राम-कुंभकरण का युद्ध,कुंभकरण का राम के हाथों वध,लक्ष्मण द्वारा मेघनाद का वध,रावण-सुलोचना संवाद आदि प्रसंगों पर लीला का मंचन होगा।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग ने बताया कि दशम दिवस 12 अक्टूबर को राम-रावण युद्ध,भगवान राम के हाथों रावण का अंत,रावण के अंत के उपलक्ष्य में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा तथा रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जायेगा।
समिति के सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि एकादश दिवस 13 अक्टूबर को राम जी का राज्याभिषेक होगा और भगवान राम के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा और डांडिया उत्सव आयोजित किया जाएगा,जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे।इसके साथ ही श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री रामलीला मंचन और श्री रामलीला महोत्सव का समापन हो जाएगा।

Leave a Reply