नोएडा सेक्टर 93: जिम खुद ही बिमार है, बुस्टर डोज की जरूरत।

नोएडा समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 93 स्थित पार्क भले ही बारिश के बाद हरा भरा हो गया हो लेकिन पार्क मे लगे जिम को देखकर अभी भी लोगों मे भारी आक्रोश है। बारिश के पानी से पेड़ पौधों को तो डोज मिल गया है लेकिन पार्क मे लगे जिम को आज भी बुस्टर डोज की जरूरत है। प्राधिकरण के विभागीय लापरवाही के कारण पार्क मे लगे जिम मे एक भी इंस्टूमेंट ऐसा नही है जिस पर लोग स्वास्थ्य लाभ ले सके। पार्क मे सुबह शाम स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आने वाले लोगों के लिए इस कारण से भारी निराशा है और पुछ रहे है कि आखिर नोएडा प्राधिकरण के नींद कब खुलेंगे और कब होंगे मैंटेनेंस।

पार्क के टुटे हुए जिम को बच्चों ने अपने मनोरंजन का साधन बना लिया है। भले ही जिम नही कर सकते है लेकिन जिम के टुटे फुटे पार्ट को अपने खेलने का साधन तो बना ही लेते है। पार्क मे टुटे जिम को बच्चे सही करने का प्रयास करते हुए भी देखे गए।

Leave a Reply