नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अफसर के तानाशाही के विरुद्ध नोएडा वेंडर आज करेंगे विधानसभा के सामने प्रदर्शन

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा में वेंडर तथा अधिकारियों के विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है। जहाँ एक तऱप अधिकारी नोएडा में वेंडर को अवैध बताते हुए बाहर नोएडा से बाहर चले जाने को कहते है वही दूसरी तरफ नोएडा ठेली पटरी वाले अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे इस तरह के व्यवहार को तानाशाही बताते है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के अफसर के द्वारा नोएडा से वेंडर को बाहर चले जाने को लेकर वेंडर मे भारी आक्रोश है और यह मामला नोएडा से अब लखनऊ पहुँच चुका है। आहत वेंडर आज मामले को लेकर विधानसभा के सामने पहुंचेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी बातों और मांगों से अवगत करायेंगे। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस बार वेंडर पूर्ण समाधान लेकर आयेंगे अन्यथा वापस नही लौटेंगे। विधानसभा के सामने होने वाली इस प्रदर्शन को लेकर समस्त शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मामले को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड मे दिखी और रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता के आवास पर पहुँची। संभवत: श्री गुप्ता पहले ही लखनऊ के लिए निकल चुके थे। वेंडर को समाधान मिलता है या नही और मुख्यमंत्री क्या भरोसा देते है इस पर आज पक्ष विपक्ष के साथ साथ मिडिया जगत के दिग्गज नजर रहेंगे।