नोएडा के वीआईपी सेक्टर 34, नाली पर गंदगी के ढेर

नोएडा समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 34 और 35 के बीच बनी पुलिया पर गंदगी के ढेर। आवारा पशुओ के जमबड़े का बना कारण । आने जाने वालों के लिए परेशानियों का सबब । डूर टू डूर कचरा प्रवंधन करने की व्यवस्था के बाद भी नोएडा वीआईपी सेक्टर की तस्वीर ।

नोएडा सेक्टर 34 और 35 को बीच बहने वाली गंदी नाली पर बनी पुलिया जो की दोनों सेक्टर को जोड़ती है। आज भी खुले मे कचरा फेकने कारण गंदगी के सबब बने हुए है। पॉलिथीन मुक्त नोएडा की पोल खोलती यह तस्वीर जिसमे पड़े पदार्थ को खाने के लिए आवारा पशुओ का जमाबारा आने जाने वाले गाड़ियों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है।

बताते चले की नोएडा प्राधिकरण के द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए व्यवस्था है। इसके बावजूद भी इस प्रकार से खुले मे कचरा फेकना काही ना काही आम जनता मे जागरूकता की कमी और प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है । नोएडा सेक्टर 34 एक पोष एरिया है और यह से 200 मटर की दूरी पर नोएडा सेक्टर 35 मे अस्पताल है।

कचरा पड़े होने के कारण यह पर आवारा पशुओ का जमबरा लगे रहते है। जिसके कारण वहाँ से गुजरने वाले वहाँ तथा पैदल के लिए परेशानी का सबब बना रहता है। न जाने कब लड़ बैठे और गाड़ी लाठ पैदल चले वालों को नुकसान पहुंचे।