नामांकन से लेकर अब तक हुए खर्च का ब्योरा नहीं देने पर6 प्रत्याशियों को नोटिस

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

09अररिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह सहित 6 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। चुनाव में नामांकन से लेकर अब तक हुए खर्च का ब्योरा नहीं बताने पर यह कार्रवाई की गई है। निर्धारित तीन तिथियों में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई दर्ज हो सकता है। चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का सत्यापन किया जा रहा है। पहला सत्यापन 26 अप्रैल को कलेक्ट्रेट में हुआ। निर्वाची पदाधिकारी की तरफ से नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को खर्च रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए फोन और वॉट्सऐप पर सूचना भेजी थी। उन्हें खर्च रजिस्टर के साथ पहुंचना था। लेकिन उनकी तरफ से खर्च की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। कुछ प्रत्याशी जमा भी किए तो आधी अधूरी थी इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किए। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के अलावे अन्य प्रत्याशियों को नोटिस भेजे गए नामों में गोसुल आजम, मो.इस्माईल, मुश्ताक आलम, जावेद अख्तर, अखिलेश कुमार शामिल हैं। एक प्रत्याशी अपने चुनाव के दौरान 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है। खर्च की सीमा 1994 में 1.50 लाख रुपए थी। जो बढ़ते-बढ़ते 2014 तक 70 लाख हुई और इस बार 95 लाख रुपए है। अररिया में 7 मई को मतदान हैं। इससे पहले 30 अप्रैल और 05 मई को भी खर्च रजिस्टर का सत्यापन होगा। जो प्रत्याशी 48 घंटे में नोटिस का जवाब नहीं देंगे। उनके खिलाफ धारा 171 (झ) के तहत कार्रवाई की जाएगी।