एनएसएस की छात्राओं ने बैहर उपजेल में कैदियों को बांधी राखी

छात्राओं ने नेग के बदले अच्छा इंसान बनने का लिया वचन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने उपजेल बैहर में जाकर बंदियों एवं सुरक्षा कर्मियों को राखी बांधी । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर ऐसे व्यक्तियों जिनके पास किसी मजबूरीवश उनकी बहनें नही पहुँच पाती है जिससे उनकी कलाईयाँ सुनी ना रह पाएं, इसी सोच को लेकर स्थानीय उपजेल के सहायक अधीक्षक रामनारायण नाग से प्राप्त अनुमति उपरांत उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की एनएसएस इकाई की छात्राएं प्राचार्य आलोक चौरे एवं वरिष्ठ व्याख्याता जयंत खांडवे की उपस्थिति में जेल पहुँचकर 125 बंदियों एवं सुरक्षा कर्मियों को तिलक लगाकर उनकी कलाईयों में रक्षासूत्र बांधकर मुँह मीठा करवाया एवं अपने कैदी भाइयों से एक अच्छा इंसान बनकर समाज मे अपनी अच्छी छबि बनाने का वचन लिया। इस भावुक अवसर पर बंदियों ने भी नम आंखों से छात्राओं का आभार माना एवं उन्हें वचन दिया कि वे अपने मे सुधार लाकर नेक इंसान बनेंगे।