समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी जिले में कुकर मुक्ते की तरह एक सैकड़ा से अधिक नर्सिंग होम , तथा पैथोलाजी संचालित है। जिसमें महज 25 प्रतिशत नर्सिंग होम तथा पैथोलाजी को स्वास्थ्य विभाग से संचालन के लिए अनुमत दी गई है। लेकिन स्वास्थ्य के रहमोकरम पर सेकड़ों सख्या में नर्सिंग होम स संचालकअस्पातलों में मरीजो का शोषण कर रहे है। जिले मे गौरीगंज मुख्यालय सहित संग्रामपुर , अमेठी , भादर , भेटुआ , शाहगढ़ जामो , जायस , तिलोई आदि स्थानों पर अवैध रूप से क्लीनिक तथा नर्सिंग होम , पैथोलॉजी संचालित है। अमेठी जनपद का स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई किए जाने के बजाय संरक्षण देने में लगा हुआ है और मोटी रकम की वसूली की जा रही है।