ट्रेन से गिरकर नर्सिंग छात्रा की हुई मौत

छात्रा टूंडला के मेडिकल कालेज में कर रही थी बीएससी नर्सिंग

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा के मोहल्ला गिहार नगर के समीप गुजरे दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन किनारे एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना पर भरथना कस्बा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए देखा तो युवती के शव के पास एक बैग मिला जिससे युवती का परिचय और पता पुलिस को प्राप्त हो गया।
जिसके आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पडियापुरा युवती के घर जैसे ही सूचित किया घटना सुनकर मृतक युवती के परिजनों में कोहराम मच गया,और परिजन देर रात्रि में ही घटना स्थल पहुंच गए।
घटना स्थल पर मौजूद मृतक युवती कु०संजू यादव 18 वर्ष पुत्री सुभाष चन्द यादव निवासी ग्राम पडियापुरा थाना भरथना के चाचा व्रजेंद्र यादव ने बताया की उसकी भतीजी कु०संजू यादव जनपद फिरोजाबाद के शहर टूंडला स्थित एफ एच मेडिकल कालेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रही थी,नर्सिंग छात्रा कु० संजू शुक्रवार को अपने कालेज से गांव आने के लिए टूंडला से भरथना रेलवे स्टेशन का टिकट लेकर आगरा फफूंद पैसेजर ट्रेन में सफर कर घर आ रही थी,लेकिन भरथना स्टेशन आने से पहले रात्रि साढ़े 9 संजू को नींद आने के कारण वह ट्रेन से भरथना स्टेशन पर नही उतर सकी इस बीच ट्रेन जब फफूंद की ओर रवाना हो चुकी इसी बीच छात्रा की आंख खुल गई,जिसपर उसने चलती ट्रेन से मोहल्ला गिहार नगर के निकट उतरने का जैसे ही प्रयास किया इसी बीच छात्रा ट्रेन से गिर कर गिट्टी आदि रेलवे विद्युत पोल से टकरा गई जिससे नर्सिंग छात्रा संजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक छात्रा पांच पांच बहनों में सबसे छोटी बहन थी जबकि पांच बहनों के बीच छात्रा का एक सबसे छोटा भाई है,जिनका रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है।
पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर देर रात्रि में ही पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेज दिया।