समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर ( वाराणसी) एक तरफ जहां
प्रदेश सरकार भू माफिया पर कठोर कार्यवाही करने की बात कह रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भू माफिया काफी सक्रिय हैं जो कानून गो वह लेखपाल को मिलाकर मोटी रकम लेकर अवैध तरीके कब्जा करा रहे है जिसका जीता जगता सबूत रामेश्वर के भूइली का है जहां युगल बिहारी इंटर कालेज की जमीन आराजी नंबर 271और 229 पर भू माफिया गलत चौहद्दी दिखा कर बैनामा करवा लिया अब उस जमीन पर चारदीवारी करवाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल शायदा बानो , जितेंद्र जायसवाल और कानूनगो रामेश्वर गुलाब विश्वकर्मा से मिल कर पैमाइस करवा लिया।वही रामेश्वर युगल बिहारी इंटर कालेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि इस मामले की शिकायत हमने पहले ही एस डी एम राजातालाब को किया था।उन्होंने ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वही प्रबंधक का कहना है कि उपरोक्त बातों को लेकर न्यायालय उप जिलाधिकारी तहसील अस्तर न्यायिक राजा तालाब वाराणसी बाद संख्या 10254/2024 नरेंद्र सिंह बनाम सरकार धारा 24 अधिनियम दिनांक 7.10.2024 को खारिज कर दिया गया था और उक्त आदेश में स्पष्ट है कि मेड़बंदी की कोई आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है उक्त आदेश के बाद भी भूमाफियाओं द्वारा स्थानीय राजस्व विभाग को पैसा खिलाकर प्रार्थी पर जबरदस्ती दबाव धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है वही शिकायतकर्ता पप्पू सिंह का आरोप है कि भू माफिया इतने दबंग है कि स्थानीय गरीब अनुसूचित जनजाति की सरकार द्वारा आवंटित जमीन भुईली आराजी नंबर 157 मी, बिना विभाग की अनुमति लिए रजिस्ट्री करवा लिए हैं l इतना ही नहीं 13. 12. 2024 को शिकायतकर्ता धर्मेंद्र सिंह द्वारा एसडीएम को व्हाट्सएप के माध्यम से साक्ष भी उपलब्ध कराया गया वह अनलिखित उनको सूचना भी प्रदान किया गया लेकिन 14. 12.2024 को राजस्व विभाग ने आकर बिना किसी आदेश के जमीन का पैमाइश करवा कर भूमाफियाओं को कब्जा दिलवा दिया l वही प्रबंधक ने इस मामले में डीएम और मुख्यमंत्री को पत्रक देकर दबंग के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है l