फतेहपुर प्रखंड के बान्दर नाचा पंचायत के अंतर्गत बामन बांधी गांव में महारास को लेकर पूजा अर्चना किया

दैनिक समाचार जागरण जामताड़ा फतेहपुर संवाददाता विपुल गोस्वामी
फतेहपुर प्रखंड के बान्दर नाचा पंचायत के अंतर्गत बामन बांधी गांव में महारास को लेकर पूजा अर्चना किया गया। महारास को लेकर विधि-विधान पूर्वक वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पुरोहित और पुजारी द्वारा भगवान श्री कृष्ण का रासलीला के निमित्त में पूजा किया गया, जो कार्तिक महीना के पूर्णिमा के दिन निश्चित रूप से किया जाता है यह महारास का कार्यक्रम बहुत दिनों से बामनबांधी के धरती पर भक्तों श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है ।इस संबंध में विष्णु मंडल ने बताया कि यह पूजा बहुत ही पुराना पूजा में से हैं। हम बचपन से ही पूजा अर्चना का विधि विधान देखते आ रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के प्रेम त्याग बलिदान धर्म परायण के साक्षात नायक थे। उनके वात्सल्य लीला से लेकर जीवन अंत तक एक महत्वपूर्ण कड़ी है । कुरुक्षेत्र में अर्जुन को ज्ञान देना रुकमणी को ब्याह करना कुरुक्षेत्र में अपने श्री मुख से मानव समाज को कल्याणकारी उपदेश देना विशेष महत्व को दर्शाता है हर गोपियों का इच्छा को पूरा करना असाधारण ब्यक्तित्व के धनी स्वरूप है। उनका वर्णन जितना करें उतना ही कम है।