स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मन्दिर की साफ सफाई,बैठक कर वितरित किये झंडे।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के गोकुलपुर ग्राम पंचायत, सातो महुआ हनुमान मंदिर पर हरहुआ मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं संग झाड़ू लगाकर साफ सफाई का कार्य किया।
उक्त अवसर पर भाजपा प्रबुद्ध वर्ग के नेताओं ने कहा कि भाजपा के 46 वर्षो की यात्रा कठिन मार्गो ,संघर्षो भरा काल रहा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ,लालकृष्ण आडवाणी,पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू एवम मुरली मनोहर जोशी की राजनीतिक यात्रा संघर्षो भरा काल रहा।आज 140 करोड़ देशवासियों तक भाजपा पहुँच बना ली है।भाजपा पार्टी सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास ,सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है जो देश भर में अपनी डंका बजा रही है। हमें उन मनीषियों के आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस अवसर पर भाजपा नेता कपिलनारायन पांडेय, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, विनय सिंह ‘हिटलर’, अरुणेंद्र सिंह,बादल ,ओमप्रकाश ,रामाश्रय सिंह, मनोज ,सुजीत ,अनिल पाण्डेय , बिहारी पटेल, आकाश पांडेय ,मायाशंकर पटेल, प्रदीप सिंह,पंकज तिवारी ,विजय वर्मा ,रविन्द्र राय,कैलाश पांडेय,गगन चौबे समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply