निषाद राज की जयंती के शुभ अवसर पर गंगा समग्र काशी जिला द्वारा पूजन – अर्चन, आरती सम्पन्न

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी गंगा व सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता सहित जल संरक्षण आज जरूरी है, जब तक बहाव की निरंतरता नजर नहीं आती तब तक प्रदूषण के खतरे से बचाने प्रयास जारी रहेगा। उक्त बातें आज सराय मोहाना में निषाद राज मंदिर पर गंगा समग्र काशी जिला द्वारा निषाद राज की जयंती के पावन पर्व पर भजन कीर्तन , पुजन अर्चन एवं आरती का कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 विद्या सागर पांडेय जी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख लोगो मे भाग संयोजक दिवाकर द्विवेदी ,जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश दूबे, प्रचार आयाम प्रमुख शशि प्रकाश मिश्र ,सहसंयोजक धर्मेंद्र पांडेय व राजनरायन पटेल, खंड संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय, ,जय प्रकाश दूबे, व महेंद्र यादव, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख भगत सिंह यादव, प्रधान दीपक चौहान, श्यामधर मिश्रा, अम्बरीष उपाध्याय तालाब आयाम प्रमुख, राजेन्द्र पांडेय, विनोद पाठक, आर के साहनी,बच्चन निषाद , रमेश निषाद, विकास, नन्हकू निषाद,आकाश, छोटे लाल,लल्लन, लालचंद, ओमप्रकाश, बनारसी, बिहारी, राम नारायन निषाद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मां गंगा और उनकी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता के लिए सबको संकल्प दिलाया गया और जल संरक्षण के लिए सब आगे बढ़कर काम करने का भी संकल्प लिया।