सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पे बिषयो पे चर्चा एवम् समान समारोह

सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पे बिषयो पे चर्चा एवम् समान समारोह,
गया से ( गजेन्द्र कुमार) बीते 5 जून 1974 को हुए सम्पूर्ण क्रांति दिवस के पावन अवसर पर गया के टिकारी रोड तैलिक धर्मशाला में वर्तमान समय में संपूर्ण क्रांति की प्रासंगिकता पर परिचर्चा का आयोजन सह 1974 आंदोलन कारियो का सम्मान समारोह का आयोजन समाजसेवी कौशलेन्द्र नारायण के द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह 1974आंदोलन के मगध प्रमंडल के नेता अखौरी निरंजन विशिष्ट अतिथि सह तैलिक समाज के अध्यक्ष संजू लाल, माहुरी मंडल के सचिव संजय कुमार, बुद्धा कॉलेज के निदेशक इंजिनियर अवधेश बाबू डॉक्टर बी९ डी० शर्मा, विंग कमांडर विनोद कुमार डॉक्टर बी डी शर्मा, संजय शर्मा, प्रभात कुमार सिन्हा ने जेपी के तस्वीर पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम के शुरुआत में कवि कुमार कांत ने अपनी कविता के माध्यम से अपनी बात रखी परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए आज के मुख्य अतिथि अखौरी निरंजन ने कहा कि वर्तमान समय मे जातियता, भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जे० पी०ने यह सवाल उठाया था कि समाज के संपूर्ण तंत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन कैसे लाई जाए यह सवाल अभी भी हमारे सामने मुंह बाए खड़ा है क्रांति पुरुष के निर्णय किसी तर्क शास्त्र या न्याय शास्त्र के आधार पर नहीं होता वे प्रायः सहजपुर होते हैं इस अंतर प्रेरणा को कोई अंतरात्मा की आवाज करता है तो कोई परमात्मा का संकेत कहता है इसी प्रेरणा के लिए किसी निमित्त की आवश्यकता होती है उस समय बिहार के विद्यार्थियों का आंदोलन जेपी की प्रेरणा का निमित्त बना था गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्री कौशलेंद्र नारायण ने कहा कि आज और भी ज्यादा प्रासंगिक है जे पी के विचार श्री नारायण ने कहा कि वोट से नोट, नोट से वोट का खेल सत्ता में चालू है इसका कारण राजनेता समाज से संवाद की जगह व्यक्तियों से संवाद व्यक्तियों से संवाद अधिक कर रहे हैं व्यक्ति गलत निर्णय ले सकता है किंतु वही व्यक्ति जब समाज के साथ समूह में बैठता है तो वह गलत निर्णय नहीं ले सकता है क्योंकि उसे समाज का भय होता है आज जरूरत है सच बात को बोलने वाले सज्जन शक्तियों के एकत्री करने का है और इस दिशा में पहल की शुरुआत आज से हो रही है वह जल्द ही गया जी में एक बड़ा अभियान क्रांति की दिशा में चलाया जाएगा इस हेतु एक मंच का गठन किया जाएगा आज के इस परिचर्चा को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश सचिव शिशुपाल कपसीमे रंजीत कुमार पंकज शर्मा ने संबोधित किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन पुरेन्द्र सावर्ण ने किया अंत मे 74 आंदोलन के 20 सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जेपी सेनानी संगठन के अध्यक्ष जगदेव प्रसाद बिहार के उपाध्यक्ष मुन्द्रिका प्रसाद, हरेंद्र जी आदि शामिल आज के कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद वैश्याकियार, अमित शर्मा फेकू रविदास डॉ राजीव रंजन गीता देवी सरिता देवी ललिता अग्रवाल राजू जी विज्ञान प्रसाद राजकुमार प्रसाद पप्पू जी मुन्ना जी राजेश कुमार रवि भूषण पाठक देवेंद्र नाथ मिश्रा अंजनी पाठक सत्येंद्र सिंह पंकज शर्मा अजय सिंह रामपति प्रसाद सुरेश प्रसाद राधे कांत शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।