दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 जनवरी 2025 मंगलवार को नबीनगर प्रखंड कार्यालय के समीप नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की ओर से नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता संतन सिंह ने किया एवम संचालन श्याम बिहारी सिंह ने किया ।धरना कार्यक्रम मे अब तक हुए कार्यों की जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के सचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री पटना बिहार को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में अनुमण्डल बनाने की सारे मानक अवयवो को दर्षाते हुए मांग की गई है कि मगध प्रमंडल का सबसे बड़ा प्रखण्ड नबीनगर है, जहां 2-2 बड़ी बिजली परियोजना स्थापित है, 6 थाना, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय, बिधुत सहायक इंजीनियर, सिंचाई प्रमंडल कार्यालय और 3 रेलवे स्टेशन है ।आबादी 5 लाख के लगभग है ।नबीनगर में एक अंगीभूत डिग्री कॉलेज सहित तीन कॉलेज है।सभी पंचायतो में हाई स्कूल बिहार है। राज्य के अन्य प्रखण्ड में शायद ही एक साथ इतने मानक अवयव स्थापित है। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नबीनगर विधायक बिजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, एमएलसी दिलीप सिंह, सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह,मुखिया जगदीश चौधरी, मुखिया अम्बरीष प्रधान,सुजीत कुमार सिंह, अरबिंद पासवान, रवीन्द्र कुमार सिंह,जगन यादव,रवींद्र पांडे,सुरेश प्रसाद सोनी,सरयू सिंह,दिवाकर चंद्रवंशी,सत्येंद्र सिंह, माजिद खान , अनुप ठाकुर, सुरेंद्र सिंह आदि वक्ताओं ने नबीनगर को अनुमंडल बनाने की जोरदार वकालत करते हुए सरकार से नबीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग किया। वहीं धरना में बड़ी संख्या अन्य लोग मौजुद थे।