विंध्य किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ)की एक दिवसीय बैठक संपन्न

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) :विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के नदीहार के बाजार में विंध्यकिसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई। डीडीएम शाश्वत सिंह मीरजापुर ने कहा कि विश्व बैंक और नाबार्ड के सहयोग से मुर्गी पालन और मिर्च की खेती अगले साल से कराया जाएगा। किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसी केंद्र से किसानो की धान की फसल के अलावा मिर्च खेती भी किसानो से ली जाएगी और किसानों को ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा। डीडीएम नाबार्ड शास्वत सिंह ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से मेरठ में बासमती धान की खेती कराई जा रही है। इस वर्ष लगभग 100 बीघा के आसपास राजगढ़ क्षेत्र में भी बासमती की खेती हो रही है और। राजगढ़ क्षेत्र के नदी हर में खुला किसी केंद्र पर बासमती धान की खरीद की जाएगी। इसके अलावा एफपीओ दुकान का इन्होंने उद्घाटन भी किया।

बनारस से आए राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड(एनएससी) के एरिया मैनेजर प्रतिक मिश्रा किसानों से कहा कि किसान इस केंद्र पर आकर कीटनाशक बीज उपलब्ध है।यही से नए-नए प्रकार के बीज के अलावा हर तरह की मार्केट से अच्छा लाभ और मुनाफा कमाए। उन्होंने कहा कि 2013 में एफपीओ कंपनी को बनाया गया था। इसके बाद नाबार्ड के सहयोग से 2016 में वर्ष 2021 में नाबार्ड के द्वारा एफपीओ लगभग 10 हजार से ज्यादा किसान जुड़े। यह संगठन किसानों का है और किसान इसे अपने तरीके से चला सकते हैं। अगर कोई भी किसान 50 सदस्य संगठन के बनने पर किसानों को जोड़ती है। ज्यादा से ज्यादा इस संगठन से जुड़े और खेती के लाभ प्राप्त करें। सरकार द्वारा किसानों को कई तरह के लाभ दिए जाएंगे और इसके अलावा उद्यान विभाग और कृषि विभाग से किसान संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसकी देखरेख जिले के जिलाधिकारी के द्वारा की जाती है।जिससे अनेकों प्रकार की सुविधा किसानों को सरकार के द्वारा दी जा रही है।

प्रगतिशील किसान संजय मिश्रा ने कहा कि प्राइवेट दुकान में जाकर किसान अनेक प्रकार के कीटनाशक और बीज खरीद रहे हैं। लेकिन किसान की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। धान की फसल की पैदावार कम हो रही है। एफपीओ के माध्यम से किसान सभी प्रकार के कीटनाशक बीज और खाद प्राप्त कर सकते हैं। डीएपी और एयूरिया से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उसमें नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होने से खेतों की उर्वरक क्षमता कम हो रही है। एफपीओ कंपनी मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लाक में दो स्थान पर सिखड़ ब्लॉक और राजगढ़ ब्लॉक में दुकान शुरुआत की गई है। बायर कंपनी से आए हरिओम यादव ने कहा कि डीएसआर यानी धान की सीधी बुवाई करके किसान कम लागत में अच्छी और मुनाफा पैदावार कर सकते हैं। इससे किसानों को लाभ मिलेगा और पानी की बचत होगी। इससे किसानों की मिट्टी भी अच्छी होगी इसके अलावा बुवाई के पहले किसान गोबर का खाद अपने खेतों में डाले तो पैदावार अच्छी होती है। जिससे पानी का वाटर लेवल भी बढ़ेगा।
इस मौके पर क्षेत्र के एफपीओ से अभिषेक गुप्ता सीओ, किसान सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सीताराम सिंह, परमेश्वर, वसंत लाल, जगदीश सिंह, पप्पू सिंह, कृष्ण कुमार, बुद्धू राम, राधेश्याम सिंह, चन्द्रजीत मौर्या सैकड़ो किसान रहे।

Leave a Reply