नवोदय-विद्यालय बड़वारा में कक्षा-नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित।

आवेदन करने अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

कटनी। जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा में कक्षा नवमी एवं कक्षा ग्यारहवी में रिक्त स्थनों की पूर्ति के लिए 08 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं।

      विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह  ने बताया कि कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवी में 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। ऑनलाईन फार्म नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.navodaya.gov.in पर भरा जा सकता है। वहीं प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म कक्षा-नवमी के लिए 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 (दोनो तिथियों सम्मिलित) एवं कक्षा ग्यारहवी के लिए 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनो तिथियों सम्मिलित) के बीच होना चाहिए तथा कक्षा-नवमीं में प्रवेश के लिए आवेदक को 2024-25 में कक्षा 8वीं एवं कक्षा ग्यारहवी में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं में कटनी जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में संपर्क किया जा सकता है।