नोएडा सेक्टर 45 आम्रपाली योग केन्द्र पर दीपावली प्रकाशोत्सव का आयोजन।

समाज जागरण नोएडा डेस्क

नोएडा सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली केन्द्र पर भारतीय योग संस्थान के द्वारा दक्षता क्लास, अधिकारियों का बैठक और दीपावली प्रकाशोत्सव का धूम-धाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमती विमला पंवार जी द्वारा स्वागत संबोधन के बाद दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत सभी को दीपावली पर्व धनतेरस की शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।


आम्रपाली सफायर, प्रतीक एवम एनआरआई साधना केंद्रों की सामुहिक दक्षता क्लास (योगाभ्यास) जिला प्रधान श्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला मंत्री श्री चंद्र मोहन नागपाल, क्षेत्र 3 की प्रधान श्रीमती स्वदेश जी एवम क्षेत्रीय मंत्री श्री मोहिंदर सिंह के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर उपस्थित सभी केंद्रों के केंद्र प्रमुखों ने आसनों एवम प्राणायाम का अभ्यास कराया और इनकी समीक्षा जिलाधिकारियों द्वारा की गई। आम्रपाली योग साधना केंद्र की प्रमुख श्रीमती हेम लता सोनी की अनुपस्थिति में श्रीमती विमला पंवार ने कार्यक्रम को सुन्दर ढंग से संचालित किया।


इसके अलावा प्रतीक स्टाइलोम योग केंद्र के प्रमुख श्री सुदर्शन मल्होत्रा , एनआरआई केंद्र की प्रमुख श्रीमती शशि अग्रवाल , सेक्टर 34 केंद्र की प्रमुख श्रीमती हेमा जी एवं सेक्टर 52 केंद्र के प्रमुख श्री जगमोहन राजपूत जी का सहयोग सराहनीय रहा।
आज के इस विशेष कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों की संख्या लगभग 40 थी। कार्यक्रम के समापन से पूर्व भजनों के समागम ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस अवसर प्रांतीय स्तर पर योग्य साधक, शिक्षक,योग्य गायक,योग्य वक्ता एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा के चयन हेतु जिला प्रधान ने सभी केंद्रों से नामों के प्रस्ताव का आव्हान किया। प्रार्थना ,शांति पाठ तथा प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यशाला समाप्त हुई।