पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे मुख्य अतिथि
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी
चोलापुर/वाराणसी
ब्लॉक स्तरीय” हमारा आंगन, हमारे बच्चे “कार्यशाला का आज विकास खंड चोलापुर में बीआरसी चोलापुर के परिसर मेंआयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री त्रिभुवन नारायण सिंह रहे ।
ग्राम विकास अधिकारी चोलापुर
एसआरजी डाक्टर कुंवर भगत सिंह
सुपरवाइजर श्रीमती रानिको सिंह तथा कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के नोडल शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्राथमिक कक्षाएं प्राथमिक कक्षा में छात्रों हेतु बेहतर नींव का काम करती है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं जो आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही हैं वह अच्छे से संचालित हो रही हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं के अध्यापक उनको सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
एक अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षा की महती भूमिका है एसआरजी डाक्टर कुंवर भगत सिंह ने बताते हुए कहा कि कायाकल्पित विद्यालय होने से छात्रों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होने हमारा आगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य पर विस्तार से अपनी बात रखी। एआरपी भारतीश मिश्र ने नई शिक्षा नीति के आधारभूत चरण व आज के परिदृश्य मे उसकी भूमिका व आगनबाडी कार्यकत्री व शिक्षको की इसके सापेक्ष जिममेदारी के विषय में बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर
नागेंद्र सरोज ने पूर्व प्राथमिक कक्षाओं की महत्ता पर बल दिया और सरकार की इस योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की जिससे बच्चे प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार होकर आते हैं और उनके अधिगम में अभिवृद्धि होती है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में अच्छा कार्य करने वाली कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा प्रत्येक कोलोकेटेड केन्द्र के तीन व प्राथमिक विद्यालय के दो बच्चो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के बलाक अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने आगनबाडी केन्द्रो की वास्तविक भूमिका पर प्रकाश डाला। एआरपी नितेश यादव ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एआरपी सरोज शर्मा ने निपुण लक्ष्य के विषय मे जानकारी दी तथा एआरपी संतोष राम ने आगनबाडी केन्द्रो को मिल रही सुविधाओ पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी भारतीश मिश्र व अखिलेश यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ सुमन कुमारी, एआरपी विवेकानंद नोडल शिक्षक बसंत यादव योगेन्द्र यादव मुमताज अली पवन सिह बनारसी हरिश्चंद्र मिश्रा बीआरसी से सत्येंद्र नाथ मिश्र पंकज मिश्र व अन्य अध्यापक,एडीओ पंचायत आनंद सिलंब अंबेडकर उपस्थित रहे।