ओवर लोड ट्रकों पर, खनन अधिकारी का चला चाबूक*


ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। रविवार के दिन सुबह से ही ओवर लोड ट्रकों पर खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का चला चाबुक। जैसे ट्रक ड्राइवरों को पासरो के माध्यम से सूचना मिली वह अपनी ट्रकों को मेन रोड से हटा कर लिंक रोड नौगढ़ व मधुपुर खैरपुर पर कर दिया।
खान अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से ज्ञात हुआ कि मुख्य मार्ग छोड़ कर चले गए हैं। मैंने आज सुबह पाच बजे जांच पड़ताल शुरू की लगभग नौ बजे तक 75 (पचहत्तर) ट्रकों का आनलाइन चालान किया गया है कुछ ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों को मुख्य मार्ग पर गिट्टी बालू गिरा कर भाग जा रहे हैं। सड़क को साफ  कराया जा रहा है। यह कार्य क्रम अनवरत जारी किया गया है। शासन के मनशा के अनुसार जारी रहेगा। इस अभियान में सदर कोतवाली पुलिस, चौकी सुकृत प्रभारी चन्द्र भूषण सिंह दल बल के साथ रहे। ओवर लोड ट्रकों के ड्राइवरों में हलचल मच हुआ है। सूत्रों की मानें तो पासर अपनी गाड़ी के पिछे नंबर प्लेट नही लगा रहे है सिर्फ आगे नंबर प्लेट लगा रखे हैं। यही नही अपनी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा के आगे आगे चल रहे है और पीछे -पीछे गाड़ी को क्रास करा रहे हैं, इन पासरों पर कार्यवाही कब होगी यह भविष्य के गर्भ में है। सूत्रों की मानें तो केकराही के कुछ पासरों ने ओवर लोड को सफल बनाने में भी जूटे हैं।

Leave a Reply